• November 20, 2025 8:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – साथी पर हमला से पुलिस एसोसिएशन में उबाल, अध्यक्ष ने एसपी से की मांग…

ByReporter Pranay Raj

Apr 18, 2022

राज – 7903735887

खाकी पर हो रहे हमले के बाद पुलिस एसोसिएशन एक्शन में आ गया है। एसोसिएशन के अधिकारियों ने आरोपियों को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की माग की है। अध्यक्ष अध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, मंत्री अजय कुमार ने गिरियक और परबलपुर पुलिस पर हुए हमले की निंदा करते हुए दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलाने की मांग की है।

अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जनता की सेवा के लिए तत्पर है। अपराध नियंत्रण में जनता का सहयोग जरूरी है। रविवार की रात बदमाशों ने परबलपुर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें कई पदाधिकारी और कर्मी जख्मी हो गए। उन्होंने एसपी से जख्मी के उचित इलाज की व्यवस्था और थानों में पर्याप्त संख्या में बलों की तैनाती की मांग की। हर बार भीड़ द्वारा हम अधिकारियों का मनोबल तोड़ने के लिए इस तरह के कार्य किए जाते हैं | अगर थाना स्तर पर इस तरह की सूचना मिले तो पूरी तैयारी के साथ जाए ताकि दुबारा घटना न घट सकें |