• November 20, 2025 7:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक का अपहरण कर जबरन कराया पकड़ौआ विवाह , जांच में जुटी पुलिस म….

ByReporter Pranay Raj

Apr 15, 2022

राज – 7903735887 

खुदागंज थाना क्षेत्र के जहाना विष्णु बगीचा गांव के ठाकुरबाड़ी के पास से बदमाशों ने एक युवक का शादी के लिए अपहरण कर लिया। जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र स्थित पुनीत बिगहा गांव निवासी विजय कुमार के पुत्र विकास रंजन को अगवा करने के बाद बदमाश उसे ओकरी थाना क्षेत्र के मंडई गांव ले गये। वहां युवक की जबरन शादी करवा दी। परिजन की सूचना पर खुदागंज पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया गया है। युवक को बरामद कर परिजन के हवाले कर दिया गया है।