• November 20, 2025 7:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सीएम की सभा में पटाखा फोड़ने कारण आया सामने, आप भी जानें…

ByReporter Pranay Raj

Apr 13, 2022

राज – 790373587 

सिलाव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में पटाखा फोड़ने वाले युवक को पुलिस न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। पकड़ा गया युवक इसलामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी शुभम आदित्य है।

गिरफ़्तार युवक ने सीएम की सभा में पटाखा फोड़ने के कारणों का खुलास ाकिया। बताया कि वह काफी दिनों से सीएम से मिलने का प्रयास कर रहा था। जिसमें उसे असफलता हाथ लगी। मंगलवार को उसे पता चला कि सीएम कार्यक्रम संपन्न होने वाला है। तो वह सिलाव पहुंच गया। यहां भी सीएम के सामने अपनी बात नहीं रख सका। तब ध्यान आकृष्ट कराने के लिए उसने पटाखा फोड़ दिया।

सीएम से क्या कहना चाहता था

गिरफ्तार युवक ने खुलासा किया कि किशोरावस्था में घठित घटनाओं पर उसेन लेख लिखकर उसका उसका वीडियो बनाया था।  उसे वह मुख्यमंत्री को दिखाना चाहता था। सीएम के इस्लामपुर में हुए कार्यक्रम के दौरान जब उसकी मुलाकात नहीं हुई तो वह कुछ लिख कर वायरल करना चाह रहा था। लेकिन वह कर नहीं पाया था। उसी सिलसिले में वह सिलाव पहुँचा था।  गिरफ्तारी के बाद युवक को अपनी करनी पर पछतावा हो रहा था।