• November 20, 2025 7:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अम्बेडकर छात्रावास के छात्र की पीट-पीटकर हत्या…

ByReporter Pranay Raj

Apr 11, 2022

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र स्थित अम्बेडकर छात्रावास के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। छात्र की मौत इलाज के दौरान पटना में हुई। मृतक अस्थावां थाना क्षेत्र के गोटिया गांव निवासी अमीत पासवान का 24 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार है। परिजन का आरोप है कि छात्रावास में पलटपुरा गांव के बदमाशों ने उसकी पिटाई की थी। जिससे इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।

परिवार ने बताया कि युवक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। कुछ युवक जबरन लॉज में रहना चाहते थे। जिसके कमलेश ने समझाया था कि चयन होने के बाद ही छात्र यहां रह सकते हैं। जिससे आक्रोशित हो बदमाशों ने कमरे में बंदकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया। जख्मी को विम्स से पटना रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दर्ज केस में हत्या की धारा लागू कर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई में जुट गई है।