• November 20, 2025 7:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बरबीघा स्टैंड के समीप सड़क पर लाश रख हंगामा, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Apr 10, 2022

राजा – 7903735887 

बिहार थाना अंतर्गत बरबीघा स्टैंड के समीप रविवार की शाम एक युवक की मौत हो गई। परिजन बस से कुचलकर मौत बताते हुए सड़क पर लाश हंगामा करने लगे। मृतक नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय मो. असगर है। युवक वाहन मिस्त्री था। चर्चा है कि बड़े वाहन में काम करने के दौरान किसी भारी सामान से दबकर उसकी जान गई। हंगामा की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकाीर मौके पर आ गए। अधिकारी आक्रोशितों को समझाने में जुटे हैं।

हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि स्टार बस युवक को कुचलते हुए फरार हो गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजन व मोहल्लेवासी मौके पर जमा हो गए। मुआवजा की मांग करते हुए लोगों ने सड़क पर लाश रखकर जाम लगा दिया।

हंगामा की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बीडीओ अंजन दत्ता मौके पर आ गए। पुलिस आक्रोशितों को समझाने में जुटी है। डेढ़ घंटे बाद भी बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग से जाम नहीं हटाया जा सका।