• November 20, 2025 7:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नूर कलेक्शन पैथो लैब की शुरूआत, फोन कॉल की सुविधा के साथ…

ByReporter Pranay Raj

Apr 3, 2022

राजा – 7903735887

शहर के भैंसासुर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के समीप रविवार को नूर कलेक्शन पैथो लैब की शुरूआत की गई। यहां मरीजों को जांच के लिए फोन कॉल की सुविधा मिलेगी। सेंटर का उद्घाटन शहर के प्रख्यात चिकित्सक सह बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. फैसल अरशद द्वारा किया गया।


इस मौके पर चिकित्सक ने कलेक्शन सेंटर उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि इस सेंटर के खुल जाने आस के इलाके के लोगों को फायदा होगा। शहर में अच्छे-अच्छे लैब खुल रहे हैं। जिस कारण अब मरीजों को उम्दा जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सबसे बड़ी यह है कि यहां फोन कॉल की सुविधा उपलब्ध है। भारत की प्रसिद्ध संस्थान हय पैथो की रिपोर्ट मरीजों को घंटों में मिलेगी।
सेंटर संचालक मौ. फैसल ने बताया कि  हमारे यहां बॉडी प्रोफाइल, थायराइड, टीबी गोल्ड समेत सभी प्रकार के जांच हाय पैथो लैब से कराया जाएगा। साथ ही मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर होम कलेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर मोइन देशनवी, जिशान अख्तर, बंटी खां, शकीर रजा, मो. इम्तियाज कुरैशी, राजीव रंजन और आशीष कुमार मौजूद थे।