• November 20, 2025 7:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रगतिशील क्लासेज ने मैट्रिक में टॉप टेन के छात्र शिवम को किया सम्मानित…

ByReporter Pranay Raj

Apr 3, 2022

राज – 7903735887 

शहर के पुरानी जेल रोड स्थित प्रगतिशील क्लासेज में मैट्रिक परीक्षा में सूबे में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शिवम ब्रजराज को स्मार्ट फोन और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
संचालक सोनू सर ने बताया कि हर बार मैट्रिक की परीक्षा में हमारे संस्थान के छात्रों का जलवा रहता है। इस साल यहां अध्ययन कर रहे 2 छात्रों ने पूरे सूबे में सातवां और दसवां स्थान प्राप्त किया है। शिवम नवमी क्लास से हमारे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहा था। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास और अपनी मेहनत के बदौलत यह स्थान प्राप्त किया है। जो हमारे संस्थान के के साथ-साथ जिले के लिए गौरव की बात है।

वहीं, दसवीं स्थान प्राप्त करने वाली ज्योति भी यहीं पढाई करती थी। हालांकि, किसी कारणवश छात्रा सम्मान समारोह में संस्थान नहीं पहुंच सकी। संस्थान द्वारा ज्योति के साथ-साथ 95% अंक लाने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुजीत कुमार के अलावे संस्थान के सीबीएसई ब्रांच के शिक्षक इंजीनियर राहुल, पवन कुमार ,इंजीनियर आशीष, अखिलेश झा, दिनेश कुमार, हुमायरा अशरफ  के अलावा कई लोगों ने छात्र शिवम के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर छात्र के पिता बृजमोहन कुमार और आगत अतिथियों को भी संस्थान के संचालक द्वारा सम्मानित किया गया।