• November 20, 2025 7:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बोलेरो-ट्रक सवार सात अंतरजिला बदमाश गिरफ्तार, जानें करतूत …..

ByReporter Pranay Raj

Apr 2, 2022

राज – 7903735887 

चंडी थाना पुलिस ने अल सुबह कार्रवाई कर बोलेरो-ट्रक सवार सात अंतरजिला गिरोह के बदमाशों को हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जब्त ट्रक से चोरी की आठ भैंस बरामद हुई। पटना जिला के पंडारक इलाके से मवेशियों की चोरी कर ले जा रहा था। उसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई की। बदमाशों के पाास से एक कट्‌टा व चार कारतूस मिला।

थानाध्यक्ष रितुराज ने बताया उन्हें सूचना मिली कुछ बदमाश पशु चोरी कर भाग रहा है। जिसके बाद वह वाहन चेकिंग में जुट गए। उसी दौरान पशु लोड ट्रक आया। संदेह होने पर उसे जब्त कर लिया गया। उसके पीछे एक बोलेरो आई। उसकी तलाशी लेने पर उससे हथियार-कारतूस मिला। जिसके बाद दोनों वाहन पर सवार सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सभी अंतरजिला पशु चोर है। ट्रक से चोरी की आठ भैंस बरामद हुई।

कौन-कौन धराया

करायपरशुराय थाना क्षेत्र के झरहापर गांव निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र अनुज कुमार, रामवरण प्रसाद का पुत्र इंग्लिश प्रसाद उर्फ तनिक लाल, उमेश प्रसाद का पुत्र मेघु प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद का पुत्र अजय कुमार उर्फ जुतुहु, सत्येंद्र प्रसाद का पुत्र बैजु कुमार, समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के मनियर गांव निवासी लालचंद महतो का पुत्र प्रमोद कुमार और करायपरशुराय के परसापर गांव निवासी अयोध्या प्रसाद का पुत्र संर्तोष कुमार उर्फ उदय।