• November 20, 2025 7:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मैट्रिक में स्टेट टॉपर के सफलता का राज, जानें क्या कहा छात्रों ने …..

ByReporter Pranay Raj

Mar 31, 2022

सूरज – 7903735887 

 

मैट्रिक परीक्षा में नूरसराय का शिवम ब्रजराज 481 अंक लाकर सूबे में सातवें स्थान तो अस्थावां के  बहादी बिगहा गांव निवासी ज्योति कुमारी10 वां स्थान प्राप्त किया है | दोनों के सफलता पर पूरा जिला नाज कर रहा है। ज्योति के पिता राजेन्द्र साव मजदूर हैं। जबकि, मां उषा कुमारी गृहिणी। सेल्फ स्टडी को दोनों ने सफलता का राज बताया |

वहीं शिवम बिहारशरीफ के मंसूरनगर मोहल्ले का रहने वाला है। इसके पिता ब्रजमोहन कुमार सारे हाईस्कूल में शिक्षक हैं। जबकि, माता नीतू देवी गृहिणी हैं। तीन भाई-बहनों में शिवम सबसे छोटा है।  शिवम ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए आईआईटी कर देश की सेवा करना चाहता है।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरसराय के छात्र शिवम ब्रजराज ने सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और अपने माता पिता को दिया है ।