• November 20, 2025 7:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – तीन दिन बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर चोरी का नहीं मिला सुराग , बुलानी पड़ी डॉग स्कॉड की टीम ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 30, 2022

सूरज – 7903735887 

नगर थाना क्षेत्र के नईसराय मोहल्ले में दिनदहाड़े बीते रविवार को रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर हुई 8.50 लाख की संपत्ति के चोरी के मामले में आज 3 दिन बाद चोरों की टोह लेने के लिए खोजी कुत्ते का सहारा लिया गया। पटना से आई डॉग स्क्वायड की टीम ने घर और बाहर बारीकी से जांच किया।

दरअसल बीते रविवार को दिन के उजाले में नईसराय मोहल्ले में रिटायर्ड सिपाही के घर ताला तोड़कर 8.50 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गई थी। कर्मी अपने मां के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव बिंद गए हुए थे। घर में छोटा पुत्र अग्निक सिपाही परीक्षा देने मकनपुर गया हुआ था। लौटकर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। कमरे में रखे स्टोर वेल को बदमाश ने तोड़कर पत्नी, बहू और बेटी के सोने चांदी के जेवर और 50 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया था।

बिहार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पटना से डॉग स्कॉड की टीम को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।