• November 20, 2025 7:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेमी संग पति की गला रेत हत्या के बाद जमीन में दफनाया ,पत्नी गिरफ्तार, जानें मामला …

ByReporter Pranay Raj

Mar 29, 2022

राज – 7903735887 

अवैध संबंध में बाधक साबित होने पर महिला ने प्रेमी व उसके सहयोगियों से गला रेतकर पति की हत्या करा दी। घटना पटना जिला के भदौर थाना इलाके में हुई। पुलिस ने टाल इलाके से शव को जमीन खोदकर बाहर निकाला । मृतक चंडी थाना क्षेत्र के तुलसीगढ़ गांव निवासी स्व. जगुनंदन प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है। युवक के निर्मम तरीके से हत्या की खबर मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। भदौर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

25 को हो गया था लापता

परिजनों ने बताया कि राजीव 25 मार्च को लापता हो गया। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। 27 मार्च को थाने में लापता की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

गला रेतकर हुई हत्या

उधर, भदौर थाना पुलिस ने 26 मार्च को टाल इलाके से एक अज्ञात युवक की लाश बरामद की। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान चंडी निवासी राजीव कुमार के रूप में की गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिवार के हवाले कर दिया।

अक्सर होता था झगड़ा

परिवार की मानें तो युवक का पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। महिला का किसी से अवैध संबंध था। अक्सर वह फोन पर व्यस्त रहती थी। इस कारण दंपती में झगड़ा होते रहता था। परिवार आरोप लगा रहा है कि अवैध संबंध में विरोध पर युवक को मौत के घाट उतारा गया।

अवैध संबंध में वारदात

भदौर थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध के विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया। महिला को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। दर्ज केस को चंडी थाना भेजा जाएगा । चंडी थानाध्यक्ष रितूराज ने बताया कि अवैध संबंध में वारदात प्रतीत हाे रहा है।