• November 20, 2025 7:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फैशन शो के दौरान धर्म प्रकाश रुद्र को किया गया सम्मानित 

ByReporter Pranay Raj

Mar 24, 2022

अमन – 7903735887 

यश राज के बैनर बरनवाल प्रोडक्शन के द्वारा नवादा के पटेल नगर में आयोजित नवादा किड्स फैशन शो में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बिहार/झारखंड राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रुद्र को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया । पत्रकार धर्म प्रकाश रुद्र हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और  युवाओं का मार्गदर्शन करते हैं । श्री रुद्र ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बिहार एवं झारखंड के राज्य प्रभारी हैं और सदैव से कलाकारों के हित के लिए कार्य कर रहे हैं | यह संगठन बिहार के अलावा अन्य राज्यों में कार्य कर रही है । बिहार में जब से श्री रूद्र को पदभार मिला तब से यह बिहार एवं झारखंड के कलाकारों का हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होनें बताया कि मुंबई ,कोलकाता जैसे महानगरों में समय समय पर मॉडलिंग शो का आयोजन होता  रहता है | लेकिन अब बिहार के जिलों में इस प्रकार के शो का आयोजन होने से युवाओं के प्रतिभा में निखार आ रहा है | और यहाँ से अभिनय के क्षेत्र में जाने के लिए अग्रसर हो रहे हैं । इस मौके पर मिस्टर इंडिया पॉपुलर रहे नालंदा रत्न ऋषभ कश्यप ,अमरजीत आभाष,शो के आयोजक यश राज,अभिषेक,जय किशन,सागर ओबरॉय समेत कई लोग मौजूद थे |