• November 20, 2025 7:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हेल्थ चेकअप कैंप में 500 रोगियों का हुआ इलाज ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 22, 2022

राजा – 7903735887 

बिहार दिवस के मौके पर अनुग्रह नारायण पार्क में जीवन रक्षक द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ सुनीति सिन्हा, सामजसेवी रजनीश कुमार उर्फ राजू सिंह व दानिश मलिक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

मौके पर आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्याम नारायण ने लोगों से आरामतलबी जीवन शैली से दूर रहने का संदेश दिया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीति सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में जीवन शैली काफी बदल चुकी है। भागम भाग, काम का दबाव, तनाव, नींद नहीं आना, देर रात तक टीवी देखना हमारी आदतों में शुमार हो चुका है। इस कारण हमार स्वास्थ भी प्रभावित होने लगा है। खासकर छोटे बच्चे, नवजात व गर्भवति महिलाओं पर इसका सबसे अधिक कुप्रभाव पड़ता है। उन्होंने लोगों से भोजन के साथ ही रहन सहन का पूरा ख्याल रखने को कहा।

आयोजक जीवन रक्षक के अमितेश कुमार ने बताया कि कैंप में डॉ. सौरव कुमार, डॉ. कुमार वर्धमान, डॉ. पुष्कर चंद्रा, डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. विकास वैभव, डॉ. परवेज आलम, डॉ. प्रेमकुंज, डॉ. आशीष, डॉ. नंदन व अन्य ने 500 रोगियों का जांच व इलाज किया।

इसमें वार्ड पार्षद रमेश कुमार नीरज, राजेश कुमार, दानिश मलिक, कुणाल दीप, मुन्ना कुमार, विकास कुमार मेघल, बंटी, रजनीकांत, पंचम सिंह, सिकंदर कुमार, आयुष विश्वकर्मा व अन्य ने सहयोग किया।