• November 20, 2025 7:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कमरे का नजारा देख परिजन रह गए सन्न, महिला ने …..

ByReporter Pranay Raj

Mar 21, 2022

राज – 7903735887

दीपनगर थाना इलाके के मघड़ासराय गांव में एक महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । मृतका मुकेश कुमार की पत्नी पूजा देवी है । मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उसका पति नशेड़ी था । इसका वह विरोध करती थी इसी कारण अक्सर वह मारपीट किया करता था । रविवार की देर शाम भी उसने उसके साथ मारपीट किया । इसी से आहत उसने यह कदम उठाया । मृतका के देवर विक्की कुमार ने बताया कि उसका भाई घूम घूम कर चूड़ी बेचता था कल दोनों के बीच विवाद हुआ था इसके बाद उसका भाई घर से चला गया । इसके बाद वह कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली । कभी देर तक जब वह दरवाजा नहीं खोली तो परिजन पुलिस को बुलाया पुलिस जब दरवाजा तोड़ कमरे में दाखिल हुई तो वह पंखे से झूल रही थी । दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद ने बताया कि 12 साल पूर्व शादी हुआ था मृतका के दो बच्चे हैं । मायके वाले मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है । मायके वालों ने पति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं किया है ।