• November 20, 2025 7:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आइटीबीपी जवान के घर भीषण चोरी , जानें वारदात 

ByReporter Pranay Raj

Mar 19, 2022

सूरज – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के राममूर्ति नगर में बीती रात सक्रिय बदमाशों ने आइटीबीपी के जवान के घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना गजेंद्र कुमार के घर में हुई है। दरअसल आइटीबीपी का जवान पूरे परिवार समेत होली मनाने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे । इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया।

शनिवार के दिन चोरी का खुलासा हुआ। पीड़ित ने बताया कि वे लद्दाख में पोस्टेड है। होली मनाने के लिए घर आए हुए थे । शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के यहां पूरा परिवार हिलसा के ही बिहारी रोड गए हुए थे । जब घर आकर देखा तो  मेन गेट का ताला टूटा हुआ था अनहोनी की आशंका पर अंदर जब प्रवेश किया तो कमरे का भी ताला टूटा हुआ था। बदमाशों ने गोदरेज, बक्से में नकदी व सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली थी। नगदी जेवरात मिलाकर कुल 5 लाख की चोरी बदमाशों ने कर ली।

चोरी की सूचना मिलते ही हिलसा थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि घर में ताला लगा हुआ था। जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया है | जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।