• November 20, 2025 7:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक को जिंदा जलाया , ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर वाहनों को किया क्षतिग्रस्त ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 18, 2022

राज – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के नदहा गांव में बदमाशों द्वारा एक युवक को जिंदा जला कर हत्या कर दिए की घटना घटी है | घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर हमला बोलकर जमकर पथराव किया | सूचना मिलने पर पहुंची हिलसा थाना पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने पथराव करते हुए कई वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है | पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल होने की सूचना है | बचाव में पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की बात बतायी जा रही है | फिलहाल घटनास्थल रन क्षेत्र में तब्दील हो गया है मृतक हिलसा थाना क्षेत्र के नदहा गांव निवासी रामदीप राम के 35 वर्षीय पुत्र वीरेश राम के रूप में की गयी है । ग्रामीणों की माने तो गांव के ही कुछ युवक ने उसे घर से बुलाकर ले गया | इसके बाद कुछ ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर उसे जिंदा जला डाला जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी | घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न है | एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि  मौके पर डीएसपी पहुंच रहे हैं | स्थिति को नियत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है | भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है | हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टिया शरीर का चमड़ा चला होने के कारण एसिड या कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ छिड़का हुआ लग रहा है | परिजन हत्या कर शव को फेकें जाने से आक्रोशित होकर आरोपी के घर पर हमला बोल दिया था | हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है | पुलिस मामले में जुटी है | शव को पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है |