• November 20, 2025 7:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बच्चे कर रहे थे रंग-गुलाल के साथ मां के लौटने का इंतेजार, लौटी लाश…

ByReporter Pranay Raj

Mar 15, 2022

सूरज – 7903735887 

चंडी थाना अंतर्गत मुसहरी गांव के पास मंगलवार को ऑटो अनियंत्रित हो पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई। तीन सवार जख्मी हो गए। मृतका स्व. मकुन मांझी की पत्नी सुमकी देवी होली के लिए रंग-गुलाल खरीदारी करने ऑटो पर सवार हो बाजार जा रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ।

परिजन ने बताया कि महिला रंग गुलाल की खरीदारी के लिए ऑटो पर सवार हो बाजार जा रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ। मौत की खबर पाकर परिजन अस्पताल आ गएं। जहां उनकी चीख चीत्कार गूंजने लगी। महिला के मौत से परिवार के होली की खुशियां मातम में बदल गई। थानाध्यक्ष रितूराज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।