• November 20, 2025 7:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 19 राज्य 26 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर बिहारशरीफ पहुंचा मधेय पाल , जानें क्या दें रहें संदेश ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 15, 2022

राज – 7903735887

सड़क हादसों के हृदय विदारक दृश्य देखकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के बालूघाट गांव से साइकिल यात्रा पर निकले युवक मधेय पाल मंगलवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान पहुंचे । जहां समाजसेवियों ने फूल माला पहना कर स्वागत करते हुए हौसला बढ़ाया ।

उन्होनें बताया कि सड़क हादसों में लोगों की जान जाता देखा उन्होंने लोगों को जगरूक करने का निर्णय लिया। इसके बाद वे दिसम्बर 2020 से साइकिल यात्रा कर अब तक 17 राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं। हर दिन करीब 100 किलोमीटर चलकर अब तक 26 हजार की यात्रा तय कर चुके हैं । उन्होनें लोगों से हेलमेट पहन कर बाइक चलाने, सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलाने व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का अपील की । इसके पूर्व परिवहन विभाग में मोटरयान निरीक्षक राकेश कुमार ने भी स्वागत किया । मौके पर समाजसेवी राकेश बिहारी, शर्मा दीपक कुमार, रविरंजन कुमार, जितेंद्र ग़ोस्वामी, सुनील प्रसाद मौजूद थे ।