• November 20, 2025 7:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एनडीए-राजद व लोजपा के एमएलसी उम्मीदवारों ने कराया नामांकन, आकर्षण में रहें यूथ आईकॉन…..

ByReporter Pranay Raj

Mar 14, 2022

राज – 7903735887 

बिहार विधान परिषद चुनाव में नामांकन के लिए सोमवार को समाहरणालय में प्रत्याशियों भीड़ जमा हो गई। एनडीए प्रत्याशी रीना यादव, आरजेडी से वीरेन यादव और लोजपा से नरेश प्रसाद सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
समाहरणालय पहुंचने के पहले रीना यादव ने मंत्री श्रवण कुमार व जदयू के अन्य नेताओ से जीत का आशीष लिया। उनके काफिले में हजारों की संख्या में समर्थक की खासी भीड़ थी। सभी प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं। नामांकन को ले समाहरणा के समीप पूरे दिन गहमागहमी रही। समर्थकों की भीड़ से सड़कें भरी थी। गाड़ियों की काफिला सड़क किनारे लग गया। नामांकन के बाद समर्थकों ने प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया।

प्रत्याशियों ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों की जो समस्याएं हैं, उसका निदान करना पहली प्राथमिकता है। उसके बाद ज़िले में विकास के लिए जो सरकार की योजनाएं चल रही है, उसे धरातल पर उतरना आवश्यक है। समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए।

यूथ आईकॉन रहें आकर्षण

एनडीए प्रत्याशी रीना यादव के समर्थक यूथ आइकॉन राहुल रॉय उनकी सभा में शामिल हुए। युवाओं का वह आकर्षण रहें। युवा उनसे ऑटोग्राफ की मांग कर रहे थे। व्यस्त कार्यक्रम होने के बाद भी उन्होंने युवाओं को नाराज नहीं किया। सभी को ऑटोग्राफ दे सेल्फी भी खिंचने का मौका दिया। राहुल रॉय ने बताया कि रीना यादव का कार्यकाल विकास का रहा है। यही कारण है कि जनप्रतिनिधि इस बार भी उन्हें जीत दिलाने के लिए आगे आए हुए हैं।