• November 20, 2025 7:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डीएसपी के तेवर तल्ख: अनुसंधान में कछुआ गति पर नपेंगे पदाधिकारी…

ByReporter Pranay Raj

Mar 13, 2022

राज – 7903735887 

लंबित कांडों के निष्पादन व आने वाले पर्व त्योहार को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर बिहार थाना के सभागार में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने अनुसंधान इकाई और विधि व्यस्था इकाई के प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक किया । इस मौके पर डीएसपी ने बताया कि इन पदाधिकारियों के पास अनुसंधान हेतु कांड लंबित हैं । सभी अनुसंधानकर्ताओं के साथ लंबित कांडों को लेकर समीक्षा बैठक की गई है । यदि हमारे अनुसंधान पदाधिकारी लंबित कांडों का निष्पक्ष व विधिवत कार्रवाई करते हुए छापेमारी व गिरफ्तारी करेंगे । इससे वादी की शिकायत दूर होगा और पुलिस का जो काम है उसमें सुधार होगा । इन्हें त्वरित गति से कार्य करते हुए लंबित व वांछित कांडों का निष्पादन हर हाल में समय के साथ करना होगा । इसके लिए इन्हें सजग किया जा रहा है साथ ही आने वाले पर्व त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न हो इसके लिए भी इन्हें जिम्मेदारी दी जा रही है । कांडों के फरार अभियुक्तों पर लगातार निरोधात्मक कार्रवाई करें इससे बदमाशों में भय और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा होगा होली के पूर्व ब्रेथ एनालाइजर जगह बदल बदल कर शराबियों की जांच करें । इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद गुलाम सरवर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार मौजूद थे ।