• November 20, 2025 7:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बकाया मांगने पर चिकित्सक ने लगाया मारपीट का झूठा आरोप …..

ByReporter Pranay Raj

Mar 8, 2022

राज – 7903735887 

बकाया किराया मांगने पर किरायदार चिकित्सक के द्वारा मकान मालिक पर झूठा आरोप लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित राजेश्वर प्रसाद ने लहेरी थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार उनका रांची रोड में कैरियर स्कूल के पास अपना मकान है।

इसमें एक चिकित्सक पिछले तीन साल से अस्पताल चला रहे हैं। उनके पास दो लाख 45 हजार रुपये किराया बकाया हो गया है। मांगने पर आनाकानी करते हैं। काफी दिनों से वह रातोंरात क्लीनिक खाली करने का प्रयास कर रहे थे। एक सप्ताह पहले चिकित्सक की एक कर्मी ताला तोड़कर गलत तरीके से उनके घर में घुस गयी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और उसे अपने साथ ले गयी। अब चिकित्सक उनपर मारपीट व जेवर छीनने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। शनिवार को सोशल मिडिया में लिखे समाचार से पता चला कि नर्स का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। वह उन पर झूठा मारपीट का आरोप लगा रही है।