• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दूसरे प्रदेश से कमाई कर लौटने वालों से ठगी करने वाला चार गिरफ्तार, खुद को साहब बता….

ByReporter Pranay Raj

Mar 6, 2022

सौरभ – 7903735887 

हरनौत थाना पुलिस ने दूसरे प्रदेश से कमाई कर लौटने वाले ग्रामीणों से ठगी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश श्रमजीवी एक्सप्रेस से लौटने वाले सीधे-साधे ग्रामीणों को कार से घर पहुंचाने का झांसा दे, ठगी करता था। बदमाशों की निशानदेही पर कार और ठगी किया गया सामान बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि शनिवार को बदमाशों के रेलवे स्टेशन के समीप एकत्र होने की सूचना मिली। जिसके बाद छापेमारी कर पटना जिला के माधोपुर निवासी बदमाश सूरज पासवान को पकड़ा गया। गिरफ्तार सूरज ने पूछताछ में ठगी में संलिप्त होना स्वीकार किया।
उसकी निशानदेही पर नूरसराय के संगतपर निवासी सनोज राम उर्फ फाड़ी, हरेंद्र पासवान और नूरसराय के परिऔना निवासी कृष्ण पासवान के पुत्र अनुरोध कुमार को गिरफ्तार किया गया। परियौना से घटना में इस्तेमाल ऑल्टो कार, यात्री से ठगा गया काले रंग का बैग, कपड़ा, आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद हुआ। सभी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।