• November 20, 2025 7:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एक माह बाद दूसरे साथी ने भी तोड़ा दम , जानें हादसा …..

ByReporter Pranay Raj

Mar 5, 2022

राज – 7903735887 

नूरसराय थाना इलाके के मकनपुर के समीप पिछले 4 फरवरी को हुए सड़क हादसे में जख्मी दूसरे युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजन में चीख पुकार मच गयी । मृतक बेन थाना क्षेत्र के एकसारा गांव निवासी शिव पासवान का 18 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार है । परिजन की माने तो पिछले 4 फरवरी को वह अपने दोस्त ऋषि कुमार के साथ परीक्षा देने बिहार शरीफ के संत जोसेफ एकेडमी आ रहा था । इसी बीच नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया था । जख्मी दोनों युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ अस्पताल से पटना रेफर किया गया था । जहां इलाज के लिए ले जाने के दौरान ही उसी दिन ऋषि कुमार की मौत हो गई थी । जबकि गुलशन इलाजरत था । शनिवार की सुबह इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया । थानाध्यक्ष जय किशन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है पूर्व में एक युवक की मौत हो चुकी है। पुलिस पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी है । एक माह के दौरान एक ही गांव मैं दो युवकों की अर्थी उठने से ग्रामीणों की आंखे नम हैं ।