• November 20, 2025 7:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गोलीबारी से दहला शहर, बनौलिया में भूमि विवाद में भिड़ंत…

ByReporter Pranay Raj

Mar 4, 2022

बॉबी सिंह – 7903735887

बिहारशरीफ के बनौलिया कुसुमनगर मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने फायरिंग और पथराव करने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । सूचना मिलते ही बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग, सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, सीओ धर्मेंद्र पंडित नगरथानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली । हालांकि अधिकारियों के पहुचने के पूर्व ही सभी बदमाश अंडरग्राउंड हो गए । एसडीओ कुमार अनुराग ने फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए जमीनी विवाद में हल्का फुल्का पथराव की बात बताया । उन्होंने कहा कि होली जैसे पर्व पर गंगा जमनी तहजीब में खलल करने वालों को किसी को कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । एफआईआर दर्ज कर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी । वहीं स्थानीय लोगों की माने तो दर्जन भर बदमाश मौके पर पहुंच कर फायरिंग और पथराव करने लगा । जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । लोग फायरिंग की आवाज सुन कर इधर उधर भागने लगें । सदर डीएसपी डॉ नोमानी ने बताया कि एहतियात के तौर पर पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है । दोषियों को चिन्हित कर प्रयास किया जा रहा है ।