• November 20, 2025 7:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सीआरपीएफ जवान के घर भीषण चोरी , जानें वारदात ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 3, 2022

राज – 7903735887 

नगरनौसा थाना क्षेत्र के नगमा गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ललन कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली। ललन कुमार ने नगरनौसा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी करायी है।

उन्होंने बताया कि वह वर्तमान समय मे पटना स्थित दीघा में पदस्थापित हैं। गुरुवार को सूचना मिली कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान अस्त-व्यस्त है। चोरी गए सामानों में सोने की चेन, टीका, दो पीस कनवाली, 10 पीस चांदी का सिक्का, सोने की बाला, नथिया, 4 पीस सोने की अंगूठी, चांदी की 6 पीस पायल, वर्तन सेट, गैस चूल्हा, कपड़ा, अनाज आदि शामिल हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।