• November 20, 2025 7:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पार्ट्स व मिस्त्री की दुकान रविवार को रहेगी बंद, जानें खोलने पर जुर्माना….

ByReporter Pranay Raj

Feb 27, 2022

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ रांची रोड में रविवार को कामगार यूनियन एवं पार्ट्स विक्रेता संघ के दर्जनों दुकानदार पहुंचे। इसमें दुकानदारों ने सर्वसम्मति से हर रविवार को पार्ट्स व मिस्त्री की दुकान बंद रखने का निर्णय लिया। दुकान खुली रहने पर दुकानदार पर 501 रुपए का जुर्माना किया जाएगा। इस कारोबार से जुड़े सभी दुकानदारों को नए नियम को लागु करना होगा।

संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अक्सर सड़कों की चौड़ाई कम रहने के कारण बाइक मिस्त्री सड़क पर जान जोखिम में डालकर खराब गाड़ियों को बनाते हैं। ग्राहक की गाड़ी को चेक करने जाने पर उनसे हेलमेट व कागजात मांगी जाती है। इसके कारण पुलिस उन्हें तंग करते हैं। इस समस्या से निदान के लिए नगर आयुक्त और एसपी से मिलेंगे। उन्हें एक परिचय पत्र जारी करने का अनुरोध भी किया जाएगा। ताकि उनकी पहचान हो सके।

बैठक में सर्वसम्मति से पहले वाली संघ के अन्य पदों पर काबिज लोगों को करकरार रखा गया। मौके पर शैलेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, उपेंद्र कुमार, शंकर कुमार, दुर्गा प्रसाद, अजय कुमार, पप्पू कुमार, सूरज कुमार, शफीक आलम, सुबोध कुमार व अन्य मौजूद थे।