• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अंबेर चौक पर कोविड हॉस्पिटल में 27 को हेल्थ चेकअप कैंप, जल्द करा लें रजिस्ट्रेशन 

ByReporter Pranay Raj

Feb 24, 2022

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के अंबेर चौक के पास कोविड हॉस्पिटल क्रिटिकल केयर सेंटर  में 27 फरवरी को मुफ्त हेल्थ चेक अप कैंप लगेगा।  हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि इस शिविर में लेजर द्वारा किडनी एवं पेशाब के रास्ते में पथरी का इलाज के अलावे बार बार पेशाब आना , पेशाब में खून आना समेत मूत्र रोग से संबधित अन्य तरह का जाँच विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा आधुनिक मशीनों से जांच कर उचित सलाह दिया जाएगा | शिविर में बुजुर्गों के लिए रक्तचाप, मधुमेह, आंख समेत अन्य रोगों की जांच की जाएगी। शिविर में कोई भी मुफ्त चेकअप करा सकता है। 26 फरवरी तक हॉस्पिटल में आकर निबंधन करा सकते हैं। साथ ही उस दिन दोनों कोविड वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था रहेगा | मौके पर केके सिन्हा, संतोष, शिवशंकर कुमार, पम्मी कुमारी, दरखशां परवीन, राजाकुमार, नीतु कुमारी, ईशु कुमारी, सोनी कुमारी व अन्य लोग मौजूद थे |