• November 19, 2025 11:53 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अपने आप को डॉन कहलाने वाले युवक को लोगों ने ऐसे सिखाया सबक ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 20, 2022

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के डीआरसीसी केंद्र के समीप बदमाश ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। साहस दिखाते हुए ग्रामीणों ने खदेड़कर बदमाश को पकड़ उसकी मामूली रूप से पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार बदमाश सिपाह गांव निवासी सिद्धार्थ कुमार उर्फ सोनू डॉन है। उसके पास से एक माउजर, एक कारतूस और एक खाेखा बरामद हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि बदमाश का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद सोनू हथियार लेकर आ गया और दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायरिंग कर दिया। फायरिंग के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। साहस का परिचय देते हुए भीड़ ने हथियार समेत बदमश को पकड़, उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि बदमश दहशत फैलाने की मंशा से हवाई फायरिंग किया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हथियार-कारतूस समेत बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बुलेट बाइक भी जब्त की गई।