• November 20, 2025 7:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बहन को खाकी में देखने से पहले इंजीनियर भाई को काल ने लीला

ByReporter Pranay Raj

Feb 14, 2022

राजा – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र के रसूला गांव के समीप जीप की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जहानाबाद जिला निवासी कुमार अजय के पुत्र तनय ऋषि के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में मृतका की बहन ने बताया कि उसे सदर अस्पताल से फोन आया कि उनके किसी परिचित का एक्सीडेंट हो गया है और वह इलाज के क्रम में सदर अस्पताल आए हुए हैं।

दरअसल वह बिहार शरीफ में रहकर बिहार पुलिस के फिजिकल की तैयारी कर रही है। उसी से मिलने के लिए उसके भाई जो दिल्ली में ऐप डेवलपर में इंजीनियरिंग का काम करते थे। 4 दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आए हुए थे । और आज उससे मिलने के लिए बाइक पर सवार हो बिहार शरीफ आ रहे थे। उसी क्रम में बिहार शरीफ एकंगरसराय रोड के रसुला के पास जीप की चपेट में आ गए। उधर से गुजर रही एंबुलेंस ने युवक को सदर अस्पताल लेकर आई जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जीप की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है। जीप को जब्त कर लिया गया है।