• November 20, 2025 7:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यृूज नालंदा – ओवरटेक कर रही कार ने ली महिला की जान…

ByReporter Pranay Raj

Feb 10, 2022

एन. सिंह- 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव के पास ट्रक को ओवरटोक कर रही कार की टक्कर से ट्रेकर सवार अधेड़ महिला की मौत हो गई। जबकि, एक दर्जन सवार जख्मी हो गए। ट्रेकर सवार एक ही परिवार के पटना के शाहजहांपुर से शादी में शामिल हो लौट रहे थे। उसी दौरान दुर्घटना हुई। पुलिस सभी जख्मी को इलाज के लिए विम्स ले गई। जहां एक महिला को मृत घोषित किया गया। मृतका सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी रामनंद प्रसाद की 50 वर्षीया पत्नी मीना देवी है।
मृतक के परिवार ने बताया कि गांव के प्रदीप कुमार के रिश्तेदार की शादी पटना के शाहजहांपुर में थी। शादी में में शिरकत कर सभी गोतिया के परिवार ट्रेकर पर सवार हो सिलाव लौट रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान ट्रेकर से टकरा गई। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि कार को जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।