सूरज – 7903735887
दीपनगर थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर चुलाई शराब बरामद करते हुए नशेड़ी समेत 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। राणा बिगहा से 2 लीटर शराब के साथ चंद्रिका चौधरी को पकड़ा गया। पुलिस ने धंधेबाज का कमरा सील कर दिया। इसी तरह मेहनौर गांव के भट्ठा के समीप से 5 लीटर शराब के साथ बिजवनपर निवासी मनोज कुमार पकड़ा गया।
उधर, मघड़ा के काको बिगहा से नशे की हालत में हंगामा करते शराबी ब्राहिल उर्फ नीतीश कुमार की गिरफ्तारी हुई। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि एक धंधेबाज का कमरा सील किया गया। सभी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।

