• November 20, 2025 6:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पहले दिन की इंटर परीक्षा में मुन्ना भाई समेत 11 नकलची धराया….

ByReporter Pranay Raj

Feb 1, 2022

सौरभ – 7903735887 

जिले के 39 केंद्र पर मंगलवार को इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में आयोजित की गई। पहले दिन एक मुन्ना भाई समेत 11 नकलची पकड़ा गया। शहर के टाउन हाईस्कूल से नकलची की गिरफ्तारी हुई। दूसरी पाली में मॉडल मध्य विद्यालय में सुधीर कुमार के बदले परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई को दबोचा गया।
हिलसा के एमवी, आरबी और बड़ी पहाड़ी स्कूल से 3-3 पकड़े गए। परीक्षा के पहले ही दिन दोनों पालियों को मिलाकर 510 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में 293 तो दूसरी में 297 छात्रों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। 14 फरवरी तक परीक्षा चलेगी।