• November 20, 2025 6:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क पर लाश रख हंगामा, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 1, 2022

राज – 7903735887 

करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हुडारी गांव के पास पिकअप से कुचलकर युवक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित मुआवजा और चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृतक शंकर केवट का पुत्र संतोष केवट है। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दलबल के साथ आ गए। 4 घंटे बाद भी मार्ग से जाम नहीं हटाया जा सका है। अधिकारी समझाने में जुटे हैं।
परिवार ने बताया कि युवक घर के बाहर घूम रहा था। उसी दौरान पिकअप उसे कुचलते हुए फरार हो गया। जख्मी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। मौत के बाद आक्रोशितों शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामा की सूचना पाकर बीडीओ निलेश कुमार, सीओ अभय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर विरेंद्र यादव, थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार दलबल के साथ आ गए। अधिकारी आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम हटाने में जुटे हैं।