• November 20, 2025 6:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बाजार समिति में पसरा सन्नाटा, 15 करोड़ का व्यापार प्रभावित, जानें कारण…

ByReporter Pranay Raj

Jan 28, 2022

राज – 7903735887

शहर के रामचंद्रपुर स्तिथ बाजार समिति के फल-सब्जी व्यवसायी अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल पर चले गए। लोग दुकानें बंदकर धरना पर बैठ गए। बाजार समिति में स्मार्ट सिटी के तहत सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है। छोटे रकवे में नई दुकानों का निर्माण होना प्रस्तावित है। छोटे दुकान मिलने से व्यवसाइयों का व्यापार चौपट हो जाएगा। हड़ताली व्यवायी बड़े रकवे की दुकान बनाने की मांग कर रहे हैं।

फल सब्जी आढ़तिया संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकान छोटा होने पर व्यवसायी चौपट हो जाएगा। जो दुकान-गोदाम आवंटन किया जाना है उसका साइज छोटा है। एक दिन के सांकेतिक हड़ताल से करीब 15 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ। मांग पूरी नहीं होने पर व्यवसायी आंदोलन तेज करेंगे।