• November 20, 2025 6:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वेतन के लिए एंबुलेंस कर्मियों का प्रदर्शन, 7 से हड़ताल का अल्टीमेटम…

ByReporter Pranay Raj

Jan 21, 2022

राजा – 7903735887 

पिछले 5 माह से वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के बैनर तले एम्बुलेंस कर्मियों ने सीएस के समक्ष प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद कर्मियों ने 7 सूत्री मांगों को लेकर सीएस डॉ सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने कहा कि यदि 7 दिनों के अंदर उनके समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो 22 जनवरी से 6 फरवरी तक सभी एंबुलेंस कर्मी अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे। अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो सभी एंबुलेंस कर्मी 7 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जब जब हमलोग अपनी मांग को उठाते हैं तो हमारी आवाज को दबा दिया जाता है । पिछले दिनों मांग करने पर एंबुलेंस कर्मचारी संघ के नेता सोनू कुमार अरविंद कुमार वर्मा चितरंजन मिश्रा एवं राजेश कुमार को मनगढ़ंत आरोप लगाकर बर्खास्त कर दिया गया है । कोरोना काल के समय का भी प्रोत्साहन राशि नहीं दिया गया है । यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुआ तो हड़ताल पर जाने को विवश हो जायेगें जिसकी पूरी जबाबदेही स्वास्थ्य विभाग की होगी । जबकि नालंदा के सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि फाउंडेशन से बात कर इनकी समस्याओं पर जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। फिलहाल दोनों पक्ष की बात की जानकारी ली जा रही है।मौके पर आशुतोष कुमार, असगर अली, संजीव, धर्मवीर कुमार, रौशन, नवनीत, देवानंद दास, निशांत कुमार, रमेश प्रसाद, उदय, रमेश प्रसाद मौजूद थे।