• November 20, 2025 6:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सांसद चिराग पहुंचे बिहारशरीफ पीड़ित परिवारों से मिल, सीएम पर साधा निशाना …. 

ByReporter Pranay Raj

Jan 17, 2022

बॉबी सिंह – 7903735887 

लोजपा सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान सोमवार को पीड़ित परिवारों से मिलने छोटी पहाड़ी मोहल्ला पहुंचे। इसके बाद उन्होंने स्वर्ण व्यवसायी सुमन कुमार चिंटू के परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने शराबबंदी के मामले पर सीएम और सरकार को निशाने पर लिया।
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा-आपसे बिहार नहीं संभल रहा है तो राष्ट्रपति शासन लगा दीजिए। जो पीयेगा वह मरेगा, इस तरह की सोच तो हमारे मुख्यमंत्री रखते हैं। जब शहरी इलाके में शराब बन और बिक रही है तो गांव की स्थिति क्या होगी। चंपारण से लेकर गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और अब तो उनके गृह जिले में यह नौबत आ गई है। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष ई. रमेश कुमार, संसदीय बोर्ड के नेता नरेश प्रसाद, ब्यूरोक्रेट से राजनीति में आये सुधीर कुमार यादव, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट, प्रवक्ता रवि कुमार अजगर, प्रदेश नेता रामकेश्वर प्रसाद पप्पू, रणविजय यादव, नंदलाल पासवान आदि साथ थे।