• November 20, 2025 6:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शराब की छापेमारी करने गयी पुलिस को मिला …

ByReporter Pranay Raj

Jan 15, 2022

सूरज – 7903735887 

नालंदा के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है। हिलसा में वाहन चोरी के मामले में फरार आरोपित के घर छापेमारी के दौरान रुदल पासवान के घर से दो देसी कट्टा व छह गोलियां बरामद की गयी। रुदल का पुत्र विकास चोरी का आरोपित है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रुदल को गिरफ्तार कर लिया गया है। विकास भागने में सफल रहा। छापेमारी में दरोगा सुनील कुमार राजवंशी, विपीन चौधरी, जितेंद्र पासवान व अन्य मौजूद थे।
इसी तरह, परवलपुर थाना क्षेत्र के कतरु बिगहा गांव में शराब की खोज के दौरान पुलिस को हथियार मिले। थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि अखिलेश मांझी के घर से देसी कट्टा व तीन कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस ने कृत मांझी को हिरासत में लिया है। सतीश मांझी के घर से 10 लीटर शराब मिलने पर मकान सील कर दिया गया है।