• November 20, 2025 6:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हथियार-कारतूस संग छह सड़क लुटेरा गिरफ्तार

ByReporter Pranay Raj

Jan 14, 2022

राज – 7903735887 

नूरसराय थाना पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर आधा दर्जन सड़क लुटेरों को हथियार-कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से स्कॉर्पियो, एक कट्‌टा, दो कारतूस, लूट का सात मोबाइल व नगदी बरामद हुआ।

थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना पर बदमाशों को मुजफ्फरपुर फोरलेन के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तार बदमाशों में प्रह्लाद नगर निवासी भरत चौहान,पृथ्वी राज कुमार, दरुआरा बेलदारी गांव निवासी प्रदीप चौहान, दीपनगर थानाक्षेत्र के गोलापुर निवासी मंटू कुमार उर्फ साहिल, विकास कुमार, नब्बू उर्फ पप्पू शामिल है।

बीते रविवार को कूट फैक्ट्री चिमनी पर के समीप दो व्यवसायी के साथ दो लाख तीस हजार की लूट की घटना हुई थी। उस लूट की घटना का अंजाम देने में भरत चौहान व मंटू कुमार के अलावे दो अन्य लुटेरा शामिल था। दोनों आरोपी अपने अन्य सहयोगियों के साथ लूट के बाद झारखंड चला गया था। मौज मस्ती करो पैसे खत्म होने के बाद पुनः लौटा था और फिर से एक लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में था। इसके पूर्व ही 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया अन्य फरार चल रहे दो अन्य लुटेरों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।