• November 20, 2025 6:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दहेज की बलिवेदी चढ़ी चांदनी , जानें कैसे हुई हत्या …..

ByReporter Pranay Raj

Jan 8, 2022

राज – 7903735887 

नालंदा में एक बार फिर एक बेटी को दहेज की बलिवेदी पर चढ़ना पड़ा । दहेज लोभी ससुराल वालों ने खाने में जहर देकर उसे सदा के लिए मौत के नींद सुला दिया । घटना हरनौत थाना क्षेत्र के बिचली बाजार मोहल्ले में घटी है । मृतका लवनेश कुमार की पत्नी चांदनी कुमारी है । मृतका के भाई कृतिमान भारती ने बताया कि 2019 में उसकी शादी हुई थी । शादी के कुछ माह बाद से ही मेरी बहन को दहेज के लिए बार बार प्रताड़ित किया जाता था । बार बार रुपया मागने पर वह हमलोगों से चोरी छिपे परिवार के अन्य सदस्य से रुपए लेकर दे दिया करती थी । जिस कारण उनलोगों का लालच बढ़ता गया। दो दिन पूर्व भी उसने फोन कर बताया था कि पति ने बेरहमी से पिटायी की है। उसको शक था कि ससुराल वाले उसकी हत्या कर देगें । शुक्रवार की शाम सबने मिलकर उसे जहर दे दिया । जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गयी । मौत के बाद हमलोगों के आने से पूर्व ही पूरा परिवार शव छोड़ मौके से फरार हो गया |  घटना की सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस क्लीनिक पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक के भाई नगरनौसा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी कृतिमान भारती का ब्यान दर्ज क्र संबंधित थाना को भेजा गया है । जिसमें पति समेत 5 लोगों को आरोपित  किया गया है।