• November 20, 2025 6:19 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हथियार-कारतूस संग सरपंच गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Jan 7, 2022

राजा – 7903735887 

तेलमर ओपी पुलिस ने देर रात ग्राम कचहरी के सरपंच नीरज कुमार को हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। सरपंच की कमर और कमरे से दो कट्‌टा, पांच कारतूस बरामद हुआ। चुनावी रंजिश की लाश गिराने की मंशा से हथियार जमा किया गया था। आरोपित को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि ओपी प्रभारी जय प्रकाश नारायण ने छापेमारी की। सुरक्षा बलों ने घर को चारों ओर से घेरकर किसी को भागने का मौका नहीं दिया। सरपंच की तलाशी लेने पर कमर से एक लोडेड कट्‌टा मिला। अन्य हथियार-कारतूस उनकी बेड के नीचे रखे थैले से बरामद किया गया। पुरानी रंजिश में खून खराबे केइरादे से सरपंच हथियार लाया था। पूछताछ के आधार पर पुलिस हथियार सप्लायर की तलाश में जुटी है।