• November 20, 2025 6:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डीएम पहुंचे अस्पताल, कोरोना मरीजों के लिए इलाज व्यवस्था का तीन घंटे का अल्टीमेटम…

ByReporter Pranay Raj

Jan 7, 2022

राजा – 7903735887 

कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां वह अस्पताल में बनाए गए आईसीयू वार्ड में अधूरी तैयारी देख बिफर गए। कार्य को पूरा करने का 3 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए वेंटिलेटर को चालू और सभी बेड पर ऑक्सीजन पहुचाने का आदेश दिया।


जिलाधिकारी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया था। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत अन्य विभागों के साथ बैठक कर सारी व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया था।
इसी को लेकर आज वे सदर अस्पताल पहुंचे थे। डीएम ने आईसीयू वार्ड में वेंटीलेटर का कनेक्शन नहीं होने, न ही कंस्ट्रेटर मशीन में ऑक्सीजन मास्क की व्यवस्था रहने पर अधिकारियों की फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा, सारी व्यवस्था को 3 घंटे के भीतर पूरा कर लीजिए। दुबारा आने पर अगर ऐसी व्यवस्था दिखी तो कार्रवाई के लिए तैयार रहिएगा। कार्य ऐसा कीजिए जो धरातल पर दिखे और उसका लाभ नागरिकों को मिले। डीएम ने कोषांग के प्रभारी को अपनी देख रेख में कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा गया। मौके पर डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार, डीएस डॉ आरएन प्रसाद, डीपीएम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।