• November 20, 2025 6:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कंपाडर ने डॉक्टर बन गर्भवती का कर दिया ऑपरेशन, मौत के हंगामा

ByReporter Pranay Raj

Jan 6, 2022

राज – 7903735887 

परबलपुर थाना अंतर्गत स्थित शिवांशु सेवा सदन नामक क्लिनिक में रात में ऑपरेशन से प्रसव कराने के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। अगले दिन आक्रोशित परिवार ने क्लिनिक के बाहर शव रख, सड़क जामकर घंटों हंगामा किया। हंगामा होता तो देख संचालक व कर्मी फरार हो गया। परिजन ऑपरेशन में लापरवाही व मौत के बाद रेफर किए जाने का आरोप लगा रहे थे। सूचना पाकर आई पुलिस आक्रोशितों को कार्रवाई का आश्वासन दे शांत कराया। शव को कब्जे में कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई परिजन ने डॉ. जितेंद्र कुमार मधुकर, डॉ. अरविंद कुमार और डॉ. विरेंद्र कुमार को आरोपित किया है। प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ आरोपित विरेंद्र डॉक्टर नहीं, कंपाउंडर है। मृतका बेन थाना क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी पारो लाल उर्फ पारो सिंदूरिया की 21 वर्षीया पुत्री अर्चना कुमारी है। मौके पर परिवार की चीख पुकार गूंज रही थी।
थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि परिजन ने तीन डॉक्टरों को आरोपित किया है। प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ कि विरेंद्र कुमार डॉक्टर नहीं कंपाउंडर है। बोर्ड और पर्ची पर अलग-अलग डॉक्टरों का नाम अंकित था। पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।