• November 20, 2025 6:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हिरण्य पर्वत की सैर कर नागरिकों ने न्यू ईयर का किया स्वागत…

ByReporter Pranay Raj

Jan 1, 2022

राजा – 7903735887 

ओमिक्रोन को ले सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी पार्कों और टूरिस्ट स्पॉटों को 31 से 1 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था। ऐसे में शहर के इकलौते टूरिस्ट स्पॉट हिरण्य पर्वत पर शनिवार को नागरिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। पर्वत की सैर व मंदिर में पूजा अर्चना कर लोगों ने नए साल के पहले दिन की शुरूआत की।सुबह में भीड़ बढ़ने पर सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को रोकटोक करने लगी। इसी तरह शाम में लहेरी थाना पुलिस ने सभी पर्यटकों को पर्वत से चलता किया।