• November 20, 2025 6:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हेलमेट पहने होता तो नहीं जाती जान, झरझरिया-बाइक की टक्कर…

ByReporter Pranay Raj

Dec 28, 2021

राजा  – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के सुधा डेयरी के समीप मुख्य मार्ग पर झरझरिया ठेले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरा सवार घटना में जख्मी हुआ। चश्मदीदों की मानें तो बाइक चालक बिना हेलमेट के था। हेलमेट पहने होने से उसकी जान बच सकती थी। दोनों जख्मी को सदर अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने एक के मौत की पुष्टि की। मृतक गिरियक थाना क्षेत्र के सकुचीसराय निवासी तुलसी प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। जख्मी दोस्त कुंदन इलाजरत है।

थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। ठेला जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।