• November 20, 2025 6:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बॉडी कैमरा-स्पीड रडार गन से ट्रैफिक पुलिस लैस…

ByReporter Pranay Raj

Dec 25, 2021

राज – 7903735887 

ट्रैफिक पुलिस बॉडी कैमरा और स्पीड रडार गन से लैस हो गई है। बॉडी कैमरा का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, स्पीड रडार गन का शनिवार को ट्रायल किया गया। बॉडी कैमरा ट्रैफिक नियंत्रण के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के अफसरों व जवानों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है।

वर्तमान में दो जवानों को बॉडी वॉर्न कैमरा से लैस किया गया हैं। पटना के अलावा नालंदा में इसकी शुरूआत की गई। कैमरा ड्यूटी पर तैनात अफसरों व जवानों की हर गतिविधि को मॉनिटर करेगा। इसके पीछे का मकसद यह है देखना है कि ट्रैफिक पुलिस, पब्लिक के साथ कैसा व्यवहार कर रही है।

ट्रैफिक पुलिस को एक स्पीड रडार गन भी उपलब्ध कराया गया है। जिसका ट्रायल ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने किया। डीएसपी ने बताया कि स्पीड रडार गन की मदद से ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की गति को माप सकती है। जो वाहन की गति अधिक होगी, उसका मौके पर चालान काटा जाएगा। इस मौके पर यातायात थानाध्यक्ष संदीप कुमार समेत अन्य पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे।