• November 20, 2025 6:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाशों ने युवक को मार दी गोली, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Dec 23, 2021

राज – 7903735887 

चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव के पास देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने दुग्ध विक्रेता युवक को गोली मार दिया। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी पहाड़पुर निवासी 32 वर्षीय कक्कू यादव को नगरनौसा अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद सर्किल इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।

परिवार ने बताया कि युवक चिस्तीपुर गांव से दूध नपवाकर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाए तीन बाइक पर सवार नौ बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। गोली की आवाज सुन ग्रामीण दौड़े तो युवक खून से लथपथ सड़क पर गिरा मिला। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजन भूमि विवाद की आशंका जता रहे हैं। थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।