• November 20, 2025 6:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बड़े पुत्र के पैर कटने पर छोटा बना सहारा, काल ने उसे भी लीला…

ByReporter Pranay Raj

Dec 21, 2021

राजा – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के करगिल बस स्टैंड के पास मंगलवार को कचरा फेंक रहे किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतक बिहार थाना क्षेत्र के पहाड़पुरा निवासी विश्वनाथ प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार है। बड़े भाई का ट्रेन हादसा में दोनों पैर काटने के बाद किशोर परिवार का सहारा बना था। उसी भी काल ने लील लिया। किशोर की मौत से परिवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शव निकालने में प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने पर मोहल्ले वासियों ने मौके पर हंगामा किया। घंटों बाद किशोर की लाश कीचड़युक्त तालाब से मिली। आक्रोशितों को शांत करा पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

परिवार ने बताया कि किशोर, पिता के साथ अंडा बिक्री करता था। समीप के तालाब में वह कचरा फेंकने गया। उसी दौरान पैर फिसलने से तालाब में गिरकर डूब गया। तालाब कीचड़युक्त व कचरा से भरा था। इस कारण किशोर की तलाश के लिए लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।