• November 19, 2025 11:06 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चोरी की बिजली से हीटर जला बना रहा था शराब, मकान सील…

ByReporter Pranay Raj

Dec 19, 2021
राजा – 7903735887
परबलपुर थाना पुलिस ने धनावां गांव में कार्रवाई कर चुलाई शराब के साथ दंपती को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज विनोद पासवान और उसकी पत्नी प्रेमलता देवी है। मौके से 10 लीटर चुलाई शराब, बर्तन व निर्माण का सामान जब्त हुआ। पुलिस ने दंपती के मकान को सील कर दिया।थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। दंपती बिजली चोरी कर हीटर का इस्तेमाल कर शराब चुलाई कर रहा था। बरामदगी के बाद मकान सील कर दिया गया। बिजली चोरी का भी केस दर्ज किया गया।