• November 20, 2025 6:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेन और सिलाव में चोरी, एक रंगेहाथ धराया…

ByReporter Pranay Raj

Dec 15, 2021

राज – 7903735887 

बेन थाना बाजार इलाके में मंगलवार की रात बदमाशों ने वेंटिलेटर तोड़ किराना दुकान से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। दूसरे दुकान में चोरी के दौरान ग्रामीणों की जाग हो गई। लोगों ने खदेड़कर एक बदमाश को पकड़, पुलिस के हवाले कर दिया।

विक्रम कुमार के किराना दुकान से बदमाश 20 हजार नगदी व अन्य सामान ले गया। संतोष साव के दुकान में चोरी के दौरान एक पकड़ा गया। थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

इसी तरह सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी मौ गांव के पास मंगलवार की रात चोरों ने निजी स्कूल का ताला काटकर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। गेट का ताला काटने के बाद चोरों ने कमरों व अलमारी का ताला भी तोड़ दिया। इसके बाद कम्प्यूटर व अन्य सामान लेकर भाग गया। नालंदा कान्वेंट स्कूल के व्यवस्थापक सुबोध कुमार ने केस का आवेदन थाना में दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना नहीं दी गयी है।