• November 20, 2025 6:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो सगे भाइयों की मौत, रेलवे पर लापरवाही आरोप…

ByReporter Pranay Raj

Dec 13, 2021

राज – 7903735887 

राजगीर थाना क्षेत्र के साइडपर मोहल्ला में शौच गए दो सगे भाइयों की पानी भरे गड्‌ढ़े में डूबकर मौत हो गई। रेलवे ने क्वाटर निर्माण के दौरान गड्‌ढ़ा कराया गया था। जिसमें डूबकर हादसा हुआ। मृतक रघुनंदन राजवंशी का 5 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार और उसका तीन साल का भाई रिकम कुमार है। प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में जुटे हैं। सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

पिता ने बताया कि दोनों शौच के लिए घर से निकला। कुछ देर बाद उनके डूबने की खबर मिली। ग्रामीण बच्चों को बचाने में जुट गए। हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी। भाइयों को निकाल ग्रामीण अस्पताल लाएं। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रेलवे ने क्वाटर निर्माण के दौरान गड्‌ढ़ा कराया था। जिसमें डूबकर हादसा हुआ। नागरिक घटना का कारण रेलवे की लापरवाही बता रहे हैं। लोग गड्‌ढ़े को भरने की मांग कर रहे हैं।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिवार को प्रावधान के तहत जल्द मुआवजा उपलब्ध करायेंगे।